पियूष जायसवाल, नागदा (उज्जैन)। उज्जैन (Ujjain) के नागदा में बिरला समूह के ग्रेसिम केमिकल डिवीजन (Grasim Chemical Division) में हादसा हो गया। यहां गैस रिसाव होने से 4 मजदूर झुलस गए। जिसके बाद चारों को इलाज के लिए स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। लेकिन 3 लोगों की हालात गंभीर होने पर उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया।

वारदात: पत्नी की हत्या कर सिर किया धड़ से अलग, फिर नाबालिग बेटे के साथ मिलकर शव को लगाया ठिकाने, 3 महीने बाद FIR ने खोला राज

बताया जा रहा है कि यह हादसा कास्टिक प्लांट में हाइड्रोजन लाइन के मेंटेनेंस के दौरान हुआ। जिससे राम पिता दिलीप उम्र- 35वर्ष, गोविद पिता देवीलाल उम्र- 32 वर्ष, राजेश धमक पिता शालीग्राम धनक उम्र 27 वर्ष और प्रगट सिंह पिता मुख्तार सिंह वर्ष उम्र-57 वर्ष घायल हो गए। आनन-फानन में चारों मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

राहुल गांधी की सजा पर BJP प्रदेशाध्यक्ष बोले- आज कोर्ट ने मुहर लगा दी कि वो आदतन अपराधी हैं, कमलनाथ ने कहा- विरोधी यह ना समझें कि वे राहुल की आवाज को दबा सकते हैं

तीन घायल इंदौर रेफर

घायलों में तीन मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनको इंदौर रेफर किया गया है। बता दें कि इससे पहले 9 नवंबर को भी यहां हादसा हुआ था।

अंधविश्वास के फेर में फिर एक मासूम की मौत: गर्म सलाखों से दागने पर इलाज के दौरान बच्ची ने तोड़ा दम, एक की हालत गंभीर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus