अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश में मादक पदार्थ की तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला उज्जैन जिले से सामने आया है। जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध शराब जब्त कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

शहर के नागदा थाना पुलिस ने बीती रात चेकिंग के दौरान MP-13-CC-8359 कार को रोका, तलाशी के दौरान कार से 10 पेटी अवैध शराब मिले। इसके बाद पुलिस ने कार सवार शराब माफिया सुमित पिता प्रहलाद हाडा सहित अन्य पांच लोगों को धर दबोचा।

राजधानी में 150 परिवार नहीं देंगे वोट: प्रशासन से परेशान, मतदान का करेंगे बहिष्कार 

पुलिस के मुताबिक, जब्त शराब और कार की कीमत करीब 5 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है कि शराब कहां से लाया गया और इसकी सप्लाई कहां करनी थी।

सड़क पर खड़े युवक के लिए काल बना ट्रकः चपेट में आने एक की दर्दनाक मौत, एक घायल मेडिकल कॉलेज रेफर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H