प्रदीप मालवीय, उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर को उज्जैन पहुंचे। इस दौरान हेलीपैड पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव और सांसद अनिल फिरोजिया सहित भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री कालिदास अकादमी में आयोजित महाकाल लोक आयोजन समिति की आभार बैठक में शामिल हुए। यहां मुख्यमंत्री ने समिति सदस्यों और साधु-संतों सहित आम जनों से सुझाव लिए। साथ ही साधु-संतों और सदस्यों का स्वागत किया

बैठक में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल लोक के सेकंड फेज के कार्य का भूमि पूजन किया। मुख्यमंत्री ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि महाकाल लोक के संचालन के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। वही यहां महाशिवरात्रि से गुड़ी पड़वा तक भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं देश के प्रमुख लोगों को पत्र और प्रसाद भेजकर महाकाल लोक देखने का आमंत्रण दे रहा हूं।

महाकाल लोक’ में काम करने वाले मजदूरों का सम्मान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने आज ‘महाकाल लोक’ (Mahakal Lok) में काम करने वाले मजदूरों का सम्मान किया। सीएम ने त्रिवेणी संग्रहालय में सभी मजदूरों को रुद्राक्ष की माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही मजदूरों व शिल्पकारों को भोजन परोसकर उनके साथ खाना भी खाया। इस दौरान शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव भी मौजूद थे।

मोस्ट वांटेड अरुण पांडेय की गुंडागर्दी: घर में घुसकर मां-बेटी को रेप करने की दी धमकी, बोला- इंटरनेट पर मेरे बारे में सर्च कर लेना.. सदमे में परिवार

पीएम मोदी ने किया था लोकार्पण

11 अक्टूबर को देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल लोक (Mahakal Lok) का लोकार्पण कर इतिहास में एक और अध्याय जोड़ दिया है। पीएम मोदी द्वारा महाकाल लोक का लोकार्पण करने के बाद इसे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। जिससे अब श्रद्धालु आकर महाकाल लोक का दर्शन कर रहे हैं।

Gazab Ho Gaya Video: जानिए कहां दबंगों ने दलित समाज के दो भाइयों का सिर मुंडवा दिया और कहां पुरानी रंजिश को लेकर बीच सड़क से लेकर अस्पताल में हुआ खूनी संघर्ष

दुनियाभर से पहुंच रहे भक्त

Mahakal Lok का दर्शन करने दुनियाभर से बड़ी संख्या में धर्मालुजन पहुंच रहे है। श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन के साथ महाकाल लोक के मनोहारी दृश्यों का आंनद ले रहे है। वहीं श्रद्धालुओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद देकर आभार भी जताया है।

मप्र में होगा सवा 3000 करोड़ का निवेश: आर्थिक और रोजगार की गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा, शिवराज सरकार ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus