अजय नीमा,उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के पुलिस कंट्रोल रूम पर एक नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला. दरअसल यहां पर भाजपा नेता चंद्र विजय सिंह उर्फ छोटू बना धरना देने पहुंचे. छोटू बना का कहना था कि महाकाल सवारी के दौरान सवारी में अलग-अलग जगह पर श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता हुई है. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महाकाल मंदिर के पंडे पुजारी और पुलिसकर्मी श्रद्धालु के साथ अभद्रता कर रहे हैं. इस प्रकार की अभद्रता दोबारा ना हो इसलिए भाजपा नेता धरना देने पहुंच गए.

MP: नागिन की मौत के बाद नाग ने घर में जमाया डेरा, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू, जानें क्या है पूरा मामला ?

मामला धार्मिक था इसलिए एसपी सचिन शर्मा ने संवेदना दिखाते हुए अपने कार्यालय से भगवान राम सीता और लक्ष्मण की प्रतिमा धरना स्थल पर रखवा दी. पुष्प माला पहनाकर प्रसाद भी चडवा दी और अपने रीडर से आरती भी करवा दी. एसपी सचिन शर्मा खुद धरने के बीच पहुंचे और धरना देने वालों की पूरी बातें सुनी. उसके बाद महाकाल सवारी में हुए घटनाक्रम पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी.

बाबा महाकाल की शाही सवारी के दौरान श्रद्धालुओं से धक्का-मुक्की: पुजारी और कर्मचारियों ने किया दुर्व्यवहार, VIDEO वायरल  

यह भी विश्वास दिलाया कि आगे इस प्रकार की घटना नहीं होगी. जिन लोगों ने श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता की है. उन पर वैधानिक तरीके से कार्रवाई की जाएगी. वहीं एसपी ने कहा कि उन्हें धरने में कुछ कमी लग रही थी. इसलिए भगवान की प्रतिमा रखवा दी और पूजन आरती करवा दी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus