प्रदीप मलवीय, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में हफ्ता वसूली और मारपीट करने वाले बदमाशों का पुलिस ने जुलूस (Procession) निकालकर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपियों ने महाकाल थाना अंतर्गत बेगमबाग क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया था।

इंदौर के बाद उज्जैन में प्रोफेसर की पिटाई: नकल करने से रोका तो कॉलेज के बाहर बदमाशों ने पीटा, चेहरे को कुचला

दरअसल, इन दिनों अपराधियों के खिलाफ उज्जैन पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। बुधवार को उज्जैन की महाकाल पुलिस ने 4 बदमाशों का जुलूस निकाला। और उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भिजवाया। थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि इन बदमाशों पर हफ्ता वसूली व मारपीट जैसे अपराध दर्ज है। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पिता ने कर ली थी बेटी की जिंदगी को ‘नर्क’ बनाने की तैयारी: नाबालिग ने SDOP को पत्र लिखकर लगाई गुहार, फिर पुलिस ने..

बता दें कि लोगों में डर को खत्म करने के लिए पुलिस ने जहां बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था, उसी बेगम बाग क्षेत्र में जुलूस निकाला। पुलिस उन्हें हथकड़ी लगाकर वहां ले गई और घूमाया।

पेड़ से टकराकर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, ड्राइवर समेत 2 लोगों की दर्दनाक मौत

Bhagoria Festival 2023: आदिवासी लोकपर्व भगोरिया उत्सव का आगाज, जानिए क्या है इस त्योहार को मनाने के पीछे की मान्यता ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus