नसीर बेलिम, उज्जैन। जिले में प्रशासन और ड्रग विभाग की टीम ने गोल्डन केमिकल फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की है. टीम ने मक्सी रोड स्थित गोदाम, कोयला फाटक और ढाबा रोड स्थित दुकानों पर छापा मारा है. इस दौरान बिना लाइसेंस के सोडियम हाइपो क्लोराइट, हाइड्रो क्लोरिक एसिड, जिंक फासफेट बेचते पाया गया. उस गोदाम से 6 हजार लीटर हाइड्रो क्लोराइट एसिड और अन्य लिक्विड को जब्त किया गया है.

सरकारी ‘सिस्टम’ पर लगा दीमक! शिक्षा विभाग के रिकॉर्ड चट कर गए दीमक, एक-दूसरे को दोषी ठहरा रहे जिम्मेदार अधिकारी

दरअसल प्रशासन को बिना लाइसेंस के केमिकल बेचने की शिकायत लगातार मिली थी. जिसके बाद ड्रग विभाग की टीम के साथ जिला प्नशासन ने तीनों ठिकानों पर छापा मारा. इस दौरान फैक्ट्री के गोदाम से 6 हजार लीटर एसिड और अन्य लिक्विड मिला. जिसे जब्त कर लिया गया है. तीनों जगहों पर सेफ्टी के भी इंतजाम नहीं थे. जिससे प्रशासन ने दोनों दुकानें और गोदाम को सील कर दिया है.

रिश्वतखोर अधिकारी पर नकेल: 1 लाख घूस लेते सीएमओ रंगे हाथों गिरफ्तार, अनुकंपा नियुक्ति के बदले मांगी थी रिश्वत

जांच अधिकारियों का कहना है कि उन्हें बिना लाइसेंस और बिना सुरक्षा व्यवस्था के एसिड बेचने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. फिलहाल एसिड और अन्य लिक्विड को जब्त कर गोदाम और दुकानों को सील कर दिया गया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.

MP में नहीं थम रही तस्करी: आधी रात को ट्रैक्टर से सागौन सप्लाई करते 2 आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ लाख से अधिक कीमती लकड़ी जब्त

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus