प्रदीप मालवीय, उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में स्थित शासकीय माधव कॉलेज (Government Madhav College) में फिल्मी गाने (film songs) पर शिक्षकों के डांस करने का एक मामला सामने आया है। जिसमें उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक ने संज्ञान लेते हुए प्राचार्य से जवाब मांगा है। शहर में स्थित शासकीय कला एंव वाणिज्य महाविद्यालय में महिला सहायक प्राध्यापिका के जन्मदिन को सभी शिक्षकों ने क्लास रूम में मनाया। इस दौरान साथी शिक्षक फिल्मी गाने पर थिरकते नजर आए। वीडियो सामने आने के बाद उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. अर्पण भारद्वाज ने महाविद्यालय के प्राचार्य से जवाब मांगकर कार्रवाई की बात कही है।

शादीशुदा युवक को विवाहित महिला से इश्क लड़ाना पड़ा भारी: जिंदगी भर ना भूल पाने वाला मिला दर्द, पढ़िए हैरान करने वाली स्टोरी

दरअसल उज्जैन के राम जनार्दन मंदिर के समीप स्थित शासकीय कला एंव वाणिज्य महाविद्यालय माधव कॉलेज में फिल्मी गाने पर थिरकते शिक्षकों का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो करीब 10 दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में सभी शिक्षक ऊपर कांच को बंगलो, नीचे पान की दुकान गीत पर थिरकते दिखाई दे रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने मामले को संज्ञान में लिया। फ़िलहाल जांच के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus