संदीप शर्मा, विदिशा। दुनिया में अजीबोगरीब लोगों की कमी नहीं है. कुछ लोग अपनी अजीब हरकतों के कारण सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से काफी वायरल हो रहा है. यहां एक बुजुर्ग शर्त के चक्कर नाली का गंदा पानी पी लिया.  कुछ लोगों ने इसका वीडियो‎ बनाकर वायरल कर दिया.

विदिशा जिले के जावती गांव में 2 हजार रुपए के बदले 60 साल के पन्नालाल कुशवाहा ने नाली का गंदा पानी पी लिया. दरअसल पन्नालाल की सुपारी नाली में गिर गई थी, जिसे उसने उठाकर साफ पानी से धोकर खा लिया. जब इसकी जानकारी गांव वालों और सरपंच को पता चली तो सरपंच मोती बाई के पति और ग्रामीणों ने बुजुर्ग पन्नालाल से शर्त रख दी. ग्रामीणों ने कहा कि जब तुम नाली में पड़ी हुई सुपारी खा सकते हो तो नाली का पानी भी पी सकते हो, यदि तुमने ऐसा कर दिया तो हम तुम्हें दो हजार देंगे और इसी शर्त को जीतने के चक्कर में बुजुर्ग पन्नालाल ने नाली का पानी पी लिया. वहीं ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

1Year Of corona Vaccine Drive: सीएम ने किया टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण, कहा- एमपी में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 10 करोड़ 30 लाख के पार, पीएम का जताया आभार

वहीं जब बुजुर्ग पन्नालाल कुशवाहा से इसको लेकर बात की गई तो उसका कहना है कि गांव के लोगों ने शर्त रखी थी इसलिए मजाक-मजाक में मैंने यह सब किया. इधर, वीडियो वायरल होने पर सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश ने सफाई देते हुए बताया कि बुजुर्ग ने नाली का पानी नहीं पीया , बल्कि नाली के नजदीक स्थित बोर का पानी हाथ में भरकर पी लिया.

विवादों में हमारा घर, हमारा विद्यालय अभियानः थाली-घंटी बजाने के आदेश पर MLA जयवर्धन सिंह ने सरकार पर कसा तंज, कहा- शिक्षा, मान्यताएं और योग्यता सब नतमस्तक

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus