संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा जिले (Vidisha) में एक सरपंच ने स्कूल प्रिंसिपल पर ‘चमार’ जाति के होने के कारण तिरंगा झंडा नहीं फहराने देने का आरोप लगाया है। मामले में एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।

दरअसल, भगवन्तपुर ग्राम पंचायत के सरपंच बारेलाल अहिरवार का आरोप है कि स्कूल की मैडम मुझसे हरिजन होने के कारण चिढ़ती है, वो कहती है कि तुम हरिजन हो, तुम क्या जानो। आज स्वतंत्रता दिवस पर मुझे स्कूल में नहीं बुलाया और किसी और से तिरंगा झंडा फहरवा दिया। जबकि पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार सरपंच को ही झंडा फहराने का अधिकार है।

MP में पंचायत सचिव को झंडावंदन करने से रोका: सरपंच पति और परिजनों ने की मारपीट, पंचायत में रखी सामग्रियों में की तोड़फोड़

वहीं पंचायत सचिव अमीर हमजा ने कहा कि अभी तक ऐसा होता रहा है कि पंचायत भवन में सरपंच झंडा फहराते हैं फिर उसके बाद स्कूल जाकर झंडा फहराते हैं। इसके लिये सरपंच को विधिवत सूचना दी जाती है, मगर सरपंच का कहना है कि उन्हें इस बार सूचना नहीं दी गई। स्कूल प्रिंसिपल ने किसी और से झंडा फेहरवा दिया और सरपंच बारेलाल पंचायत भवन में बैठे रह गए।

परेड की सलामी के दौरान स्वास्थ्य मंत्री को आया चक्कर: मंच पर अचानक गिरे, जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद भोपाल रवाना

वहीं मामले में सिरोंज एसडीएम हर्षल चौधरी ने संज्ञान लिया है और जांच करवाकर कार्रवाई करने की बात कही है। एसडीएम ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी और उसके बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी

PCC चीफ ने कांग्रेस दफ्तर में फहराया तिरंगा: कमलनाथ बोले- प्रदेश को सही पटरी पर लाने का लें संकल्प, अगला झंडावंदन विधानसभा में करने पर कही ये बात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus