शिवपुरी. प्रदेश सरकार भले ही भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की बात करती हो किन्तु धरातल में स्थिति कुछ और ही है. जिले के शिक्षा विभाग में एक बाबू का रिश्वत लेते वीडियो सामने आने पर विभाग में हड़कंप मच गया है.

अधिकारी के सामने रिश्वत लेते दिख रहे

शिवपुरी के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ बाबू अफजल कुरैशी जिला शिक्षा अधिकारी की नाक के नीचे स्कूलों की मान्यता प्रदान करने के एवज में रिश्वत लेते कैमरे में कैद हो गया है. इस बाबू के 2 अलग अलग वीडियो सामने आये हैं जिनमें वह कार्यालय में ही रिश्वत लेते कैमरे में दिख रहे है.

अलग-अलग किस्त में रुपए दिए

प्रार्थी पुष्पेंद्र कुमार लोधी ने बताया कि मैने स्कूल की मान्यता नवीनीकरण के लिए अलग अलग किस्तों में लगभग 48 हजार रुपये बाबू अफजल कुरैशी को दिए हैं.

नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी

इस संबंध में दीपक कुमार पांडेय से वीडियो में रिश्वत लेनदेन के मामले में बात की, तो उन्होने कहा कि नियम अनुसार जो भी कार्रवाई होगी की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में वरिष्ठ कार्यालय को अवगत कराया जाएगा. वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.