मुंबई। शुक्रवार शाम मुंबई ट्रैफिक पुलिस की शर्मनाक हरकत सामने आई, जिसने हर किसी को ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि सरकारी तंत्र में बैठे लोग अपने पॉवर का किस तरह से गलत इस्तेमाल करते हैं.

दरअसल ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने एक कार को उस वक्त टो कर लिया, जब उसके अंदर एक बीमार महिला अपने 7 महीने के बच्चे को दूध पिला रही थी. ये घटना उत्तर-पश्चिम के उपनगर मलाड (वेस्ट) की व्यस्त एस. वी. रोड पर घटी. बताया जा रहा है कि महिला के पति ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो डालने के साथ ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

 

इधर वीडियो सामने आने के बाद मुंबई ट्रैफिक पुलिस की जमकर किरकिरी हुई है. घटना को लेकर मुंबई के संयुक्त आयुक्त (ट्रैफिक) अमितेश कुमार ने जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच का जिम्मा पुलिस उपायुक्त पश्चिम (डीसीपी-पश्चिम) को सौंपा गया है. वहीं आरोपी ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है.

गौरतलब है कि राखी नाम की महिला सफेद कार में थी, तभी टो वैन ने कार को उठाकर ले जाना शुरू कर दिया. उसने पुलिसकर्मी से रिक्वेस्ट भी किया, लेकिन वो नहीं माना. आरोपी ट्रैफिक पुलिसकर्मी का नाम शशांक राणे है.