रायपुर। नगर निगम आयुक्त रजत बंसल ने पीलिया प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान लापरवाही पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई. उन्होंने 2 लापरवाह अधिकारियों पर कारवाई की है और ठेकेदार पर जुर्माना लगाया है.

सब इंजीनियर गोविंद बंजारे और सेनेटरी इंस्पेक्टर अरविंद बेहरा को नगर निगम आयुक्त रजत बंसल ने निलंबित कर दिया है. सेनेटरी इंस्पेक्टर अरविंद बेहरा मौके पर नहीं मिले, इसके कारण उन पर कार्रवाई की गई.

गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी के विदेश प्रवास से लौटकर कल रजत बंसल ने पीलिया प्रभावित मोहल्लों का दौरा किया. इस दौरान मिली गंदगी पर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. जोन-5 कमिश्नरी के रामकुंडपारा इलाके के प्रभावित पोद्दारपारा के घर-घर का जायजा उन्होंने लिया. जहां लोगों ने उन्हें दिखाया कि किस तरह से मटमैले और गंदे पानी की सप्लाई उन्हें हो रही है. इस पर रजत बंसल ने जोन कमिश्नर हेमंत शर्मा को जमकर फटकार भी लगाई थी.

उन्होंने जगह-जगह नालियों में डूबी पाइपलाइन को निकालने और लीकेज सुधारने के निर्देश दिए. निगम आयुक्त रजत बंसल चंगोराभाठा स्थित बीएसयूपी कॉलोनी में भी गए. यहां भी उन्हें पेयजल और साफ-सफाई की स्थिति बदतर मिली. कल वे सदर बाज़ार भी गए, जहां सबसे ज्यादा गंदा पानी आने और पाइपलाइन के सड़ने की शिकायत थी. उन्होंने मोवा के पीलिया प्रभावित इलाके का भी निरीक्षण किया और पेयजल को लेकर लोगों से बातचीत की.

रजत बंसल ने अधिकारियों से पुरानी पाइप लाइनों को बदलने और नालियों के अंदर से गुजरने वाली पाइपलाइनों को ऊपर उठाने का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.