रायपुर. निकाय चुनाव के मतदान केंद्रों के बाहर मतदान नियमों का उल्लंघन हो रहा है. रिसाली नगर निगम वार्ड क्रमांक 13 के मतदान केंद्र के बाहर 200 मीटर के दायरे में रहकर प्रत्याशी समर्थक प्रचार-प्रसार कर नियमों का उल्लंघन कर हैं.
BJP प्रत्याशी के समर्थकों का कहना है कि हम शांतिपूर्ण तरीके से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. किसी प्रकार का हंगामा नहीं कर रहे. हम मतदान केंद्र के 200 मीटर दायरे में हैं, लेकिन शांतिपूर्ण तरीके से हैं.
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थक मतदान केंद्र के दायरे में ही प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. पुलिस के बार-बार मना करने के बावजूद मतदान केंद्र के दायरे से नहीं हट रहे हैं.
ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक रामस्वरूप ने कहा कि हम 5 लोग ड्यूटी पर हैं. 4 मतदान केंद्र के अंदर हैं और मैं अकेला बाहर हूं. प्रत्याशियों के समर्थकों को कई बार समझा चुका हूं, इसके बावजूद मानने को तैयार नहीं हैं.
प्रधान आरक्षक रामस्वरूप ने यह भी बताया कि पेट्रोलिंग को बुलाने पर समर्थक दायरे से बाहर चले जाते हैं और पेट्रोलिंग गाड़ी के निकलते ही मतदान केन्द्र के सामने आ जाते हैं.
इसे भी पढ़ें ः झीरम घाटी नक्सल हमला, मामले में प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन का शपथ-पत्र, जाँच के 8 बिंदुओं पर दिया जवाब
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक