सुशील सलाम, कांकेर। कांकेर थानांतर्गत बुंदेली गांव में 6 दिन पहले हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. उधार की रकम वापस मांगने को लेकर उपजे विवाद में डंडे से पीटकर उसके पूर्व परचित साथी ने ही व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया था.

कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि 12 मई को ग्राम बुदेली में ग्रामीण कन्हैयालाल महावीर के हत्या के आरोपी की गिरफ्तार किया है. मृतक कन्हैयालाल महावीर खेत में झोपड़ी बना कर रहता था. खेत की रखवाली करता था. घटना के दिन रात में मृतक का बड़ा भाई खेत में कन्हैया महावीर के पास गया तो देखा कि कन्हैयालाल झोपड़ी के पास लहूलुहान अवस्था में मृत पड़ा हुआ है.

कांकेर पुलिस ने पूरे मामले में मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी थी. मृतक कन्हैयालाल महावीर गांव के ही युवक अनिल साहूपिता महेश साहू निवासी बुंदेली के साथ घूमता फिरता था. मृतक के फोन की सीडीज़ार में भी मृतक और अनिल साहू के आपस में लगातार बातचीत होने के संबंध में जानकारी मिली.

अनिल साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. कड़ाई से पूछताछ में हत्या की बात अनिल साहू ने कबूल किया. 12 मई को रात 8 बजे आरोपी अनिल साहू शराब के नशे में मृतक के घर ही में पहुंचा और फिर से उधार की रकम को लेकर बहस हुई.

आरोपी बार-बार पैसा वापस मांगने आ जाता है बोलकर गाली देते हुए पत्थर फेंक कर मारा. आरोपी किसी प्रकार पत्थर से अपना बचाव किया और गुस्से में जाकर पास ही पड़े लोहे की रॉड से शख्स के सिर पर मार दिया. शख्स जमीन पर गिर गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा. शख्स द्वारा जोर से चिल्लाने पर पकड़े जाने के भय में पास में पड़े लकड़ी के बत्ते मार कर हत्या कर दी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus