कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में अब एक बार फिर से रौनक लौट आई है. 5 दिनों से बंद इंटरनेट सेवाएं अब शुरू कर दी गई है. इस बीच मुस्लिम समुदाय के लोग शहर के दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचे. जहां उन्होंने भगवा ध्वज-तोरण बांधकर एकता का प्रतीक बने. मुस्लिम समुदाय ने समाज को नए राह पर चलने के लिए शांति और सौहार्द की लकीरें खींची है.

दरअसल, पंडरिया में मुस्लिम समाज एकता का प्रतीक बना. पंडरिया नगर में शुक्रवार को मुस्लिम वर्ग ने आगे आकर हिन्दू धर्म के आस्था अनुरूप नवरात्र पर्व के अवसर पर हिन्दूओं को बधाई दी. मुस्लिम समाज के लोगों ने नगर के पुराने बस स्टैंड में स्थित दुर्गा पंडाल पुष्पांजलि दुर्गा उत्सव समिति स्थल पहुंच कर हिन्दू धर्म का भगवा तोरण और माता का ध्वज बांधा गया. इस दौरान समिति के हिन्दू समाज के लोग भी उपस्थित थे.

इस पहल पर समिति के सदस्यों सहित समस्त नगर के हिन्दू समाज के लोगों में हर्ष है, क्योंकि बीते दिनों इन्हीं आस्था के प्रतीक अपने-अपने धर्म के ध्वज को लेकर कवर्धा में बड़ा विवाद पैदा हुआ था. वहीं मुस्लिम समाज के द्वारा किए गए इस बेहतर कार्य से जिले में व्याप्त खराब माहौल में एक अच्छी शांति की ऊर्जा और आपसी भाईचारा दोबारा देखने को मिल रहा है.

पिछले दिनों जिला मुख्यालय में हुए आपसी विवाद के कारण दो समुदायों में दंगे का रूप लेकर पूरे जिले सहित प्रदेश में कबीरधाम के नाम को एक विवादित स्थल बना दिया था, जिससे दो पक्ष हिन्दू-मुस्लिमों के बीच भेद-भाव की स्थिति बन गई.

माहौल खराब होने के कारण जिला मुख्यालय में हजारों पुलिस बल के साथ साथ धारा 144 ततुआ कर्फ्यू भी लगाना पड़ा. अब पंडरिया मुस्लिम समाज के द्वारा उठाए गए, इस अच्छे पहल से एक बेहतर संदेश पूरे जिले वासियों को दिया गया है. इससे निश्चित ही क्षेत्र में यह शांति व्याप्त होगी.

इसे भी पढ़ेःं BREAKING: बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, शिवराज सिंह-ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत 20 नेताओं के नाम