शब्बीर अहमद, भोपाल। खंडवा लोकसभा सीट से बीजेपी के सबसे प्रबल दावेदार रहे पूर्व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान ने टिकट कटने के बाद आज अपनी चुप्पी तोड़ दी है. चुनाव प्रचार में नरदारद रहने पर हर्षवर्धन सिंह ने ट्वीट कर सफाई दी है. उन्होंने स्वास्थ्य की वजह से चुनाव प्रचार में न शामिल होने का हवाला दिया है.

हर्षवर्धन सिंह चौहान ने ट्विटर पर एक वीडियो ट्विट करते हुए कहा कि ”मैं हर्षवर्धन नन्दकुमारसिंह चौहान इस वीडियो के माध्यम से आप सभी लोगो को यह सन्देश देना चाहता हूँ कf जो मैंने इस मंच से कहा है वो मात्र बोलने के लिए नहीं कहा है, जो मेरे वचन है वो मैं निभाऊंगा और जल्दी आप लोगो के बीच उपस्थित हो जाऊंगा.”

इसे भी पढ़ेः  राजधानी में UPSC प्रीलिम्स एग्जाम में शामिल होने सेंटर पर पहुंचे छात्र, कोविड प्रोटोकॉल के तहत आयोजित की गई परीक्षा

हर्षवर्धन सिंह ने अपनी बात आगे कहते हुए लिखा कि ”स्वास्थ्य कारणों के वजह से अब तक नहीं आ पाया, लेकिन कल 10-10-2021 से चाहे स्वास्थ्य ठीक हो या न हो, हर हाल में आपके सामने उपस्थित हो जाऊंगा और जो ये अटकले चल रही हैं, उन पर पूरी तरह पूर्ण विराम लगाना चाहूंगा. जो वचन दिया है उसे पूरा करूंगा, पूज्य पिताजी ने जिस तरह से अपने वचनों को पूरा करा था मैं भी उसी तरह पूरा करूंगा. रघुकुल रीत सदा चली आई प्राण जाए पर वचन न जाए.”

इसे भी पढ़ेः  युवक को ‘आलिया’ से हुआ प्यार, एसपी तक पहुंच गई बात, जानिए पूरा मामला

बता दें कि खंडवा में भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल की नामांकन रैली से पहले सीएम शिवराज सिंह का फोन भी हर्षवर्धन को गया था, लेकिन उन्होंने कार्यक्रम में यह कहकर आने से मना कर दिया कि मां की तबीयत खराब है, इसलिए नहीं आ सकते. इतना ही नहीं टिकट कटने के बाद वे ज्ञानेश्वर पाटिल के नामांकन के दौरान भी शामिल नहीं हुए थे.

इसे भी पढ़ेः VIDEO: महाकाल मंदिर में ‘रग-रग में इस तरह तू समाने लगा’ गाने पर महिला ने किया डांस, मचा बवाल