राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। दिग्विजय सिंह के रामधुन करने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अच्छा है चाचा जान रामधुन कर रहे हैं. बुधवार को गुरुवार बता रहे हैं. प्रसादी से कर रहे हैं परहेज और इफ्तारी लेने में कोई गुरेज नहीं है. मुझे डर है कि रामधुन गाने के बाद सोनिया और राहुल गांधी चाचा जान के खिलाफ फतवा जारी ना कर दें.

नवंबर में लागू होगी पुलिस कमिश्नर प्रणाली

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नवंबर के महीने में ही मध्यप्रदेश में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होगी. पुलिस कमिश्नर प्रणाली के प्रस्ताव को कैबिनेट और विधानसभा में पास कराने की जरूरत नहीं है. बता दें कि भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की जाएगी.

मप्र में घुटना तोड़ पॉलिटिक्स: दिग्विजय सिंह करेंगे रामधुन, रामेश्वर शर्मा ने बंगले को करवाया भगवा रंग, फिर कही घुटने तोड़ने की बात 

अमेजन के खिलाफ होगी कार्रवाई

इंदौर में अमेजन कंपनी की तरफ से ऑनलाइन सल्फास की डिलीवरी करने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश सरकार ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर नियम बना रही है. बता दें कि कल एक युवक ने अमेजन से ऑनलाइन सल्फास मंगाकर पी लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. इससे पहले अमेजन गांजा भी डिलीवरी कर चुका है.

पैसों के विवाद में फायरिंग: सिंधिया समर्थक और पूर्व विधायक के खिलाफ FIR, क्रेशर संचालकों के बीच हुई थी गोलीबारी

बीजेपी विधायक के बंगले में रामधुन करेंगे दिग्विजय सिंह 

बता दें कि आज बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के बंगले दिग्विजय सिंह पहुंचेंगे. उनके बंगले के बाहर रामधुन करेंगे. विधायक ने रामधुन की तैयारी कर बंगले को भगवा रंग में रंगवा दिया है. 11:30 बजे दिग्विजय सिंह बंगले पहुंचेंगे. रामेश्वर सिंह ने कहा कि जो राम की शरण में रहेगा, उसका घुटना कोई तोड़ नहीं सकता. जो राम विरोधी रहेगा, उसका घुटना कोई बचा नहीं सकता है. रामधुन के लिए आ रहे दिग्विजय सिंह का स्वागत है. वो रामधुन करेंगे इससे अधिक खुशी की बात क्या होगी.

दिल दहला देने वाला हादसा: कार रिवर्स ले रहे थे परिजन, पीछे पहिए के नीचे आ गया डेढ़ साल का बेटा, मौके पर मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus