UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में चुनाव करीब है. चुनाव से पहले यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म की ताजा रिपोर्ट से पता चला है कि 396 विधायकों में से यूपी में 140 विधायक ऐसे हैं जिनके खिलाफ विभन्न मामलों में केस दर्ज है.

इसमें विधायक मुख्तार अंसारी ऐसे विधायक है जिनपर सर्वाधिक 16 केस दर्ज है. इनमें भी 27 फीसदी विधायकों पर गंभीर आपराधिक मुकदमे हैं. इसके अलावा 79 % विधायक करोड़पति हैं. मुबारकपुर सीट से बसपा के गुड्डू जमाली सबसे अमीर विधायक है.

ये है दागी विधायकों की डिटेल

दागी विधायकों की बात करें तो भाजपा के 304 में 106, सपा के 49 में 18, बसपा के 18 में से दो और कांग्रेस के एक विधायक दागी हैं.

जाने किस पार्टी में है सबसे ज्यादा करोड़पति विधायक

यूपी की मौजूदा विधानसभा में 396 विधायक हैं, जबकि सात सीटें रिक्त हैं, बसपा के लालजी वर्मा और राम अचल राजभर को पार्टी ने निष्कासित कर दिया और अब वे विधानसभा में असम्बद्ध सदस्य हैं, विधानसभा में 396 में 313 (79 प्रतिशत) विधायक करोड़पति हैं. इनमें सबसे अधिक अमीर विधायक भाजपा के हैं, जिनके 304 में 235 विधायक करोड़पति हैं. सपा के 49 में 42 (86 प्रतिशत) विधायक करोड़पति हैं, बसपा के 16 में 15 विधायक और कांग्रेस के 7 में पांच विधायक करोड़पति हैं.

 सबसे अमीर विधायक बसपा के

विधायकों की औसतन सम्पत्ति 5.85 करोड़ है. बसपा विधायकों की औसत सम्पत्ति 19.27 करोड़, कांग्रेस की 10.06 करोड़, सपा की 6.07 व भाजपा की 5.04 करोड़ है. 49 विधायकों ने देनदारी एक करोड़ या उससे अधिक घोषित की है.

विधायक का नाम विधानसभा क्षेत्र कुल संपत्ति

1-नंद गोपाल गुप्ता नंदी शहर दक्षिणी 57,11,03,000

2-सिद्धार्थनाथ सिंह शहर उत्तरी 22,06,77,358

3-नीलम करवरिया मेजा 19,00,36,935

4-उज्जवल रमण सिंह करछना 16,59,62,271

दस करोड़ से कम संपत्ति वाले जिले के छह विधायक

5-डॉ. अजय भारती बारा 8,72,40,211

6-प्रवीण पटेल फूलपुर 8,26,89,156

7-हर्षवर्धन बाजपेई शहर उत्तरी, 7,42,28,789

8-विक्रमाजीत मौर्य फाफामऊ 5,15,09,909

9-मुज्तबा सिद्दीकी प्रतापपुर 3,40,52,641

10-जमुना प्रसाद सरोज सोरांव 1,30,79,218

एक करोड़ से कम संपत्ति वाले जिले के दो विधायक

11-हाकिम लाल बिंद हंडिया 70,44,372

  1. राजमणि कोल कोरांव 7, 34,402

(नोट: संपत्ति का यह ब्योरा एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म यानी एडीआर की रिपोर्ट पर आधारित है)