सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। मतदाता जागरूकता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रस्तावित ‘‘माय वोट इज माय फ्यूचर-पॉवर ऑफ वन वोट‘‘ की जानकारी दी.

महाविद्यालय स्तर पर युवा मतदाताओं को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने प्राचार्यों के साथ बैठक कर छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करने उनके सुझाव आमंत्रित करते हुए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं. महाविद्यालय स्तर पर समयावधि में क्रियान्वयन किया जाए. इसी तरह भावी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के मध्य प्रतियोगिता के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है.

इसे भी पढ़ें : यूक्रेन के साथ लड़ाई में रूस ने नष्ट किया दुनिया का सबसे बड़ा विमान AN-225 मारिया… 

इसके अलावा जिला में स्थापित प्रमुख बैंकों और डाकघरों में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रतियोगिता में भाग लेने बैंक परिसर एवं एटीएम स्थान पर पोस्टर एवं अन्य प्रचार सामग्री के प्रदर्शन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है, जिले के प्रमुख हाट बाजारों, मॉल, शासकीय कार्यालयों, जिला चिकित्सालयों, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सभी ग्राम पंचायत भवनों में एवं सार्वजनिक वितरण केन्द्रों (उचित मूल्य की दुकानों) इत्यादि स्थलों पर प्रतियोगिता से संबंधित पोस्टरों का चस्पा किया जाए.

इसे भी पढ़ें : शांति का संदेश लिए 27 मार्च को होगा अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन, जीतने वालों को मिलेगा इतना ईनाम…

इसी तरह बीएलओ एवं अन्य निर्वाचन अधिकारियों द्वारा संधारित विभिन्न व्हाट्सएप्प ग्रुप में प्रचार सामग्री पोस्टर को साझा किया जाए साथ ही एन.एस.एस, एन.वाय.के.एस, एनसीसी के सदस्यों को शामिल किया जाए.