पति व पत्नी शिक्षक हैं. दोनों से एक बेटी भी है. इसके बावजूद शिक्षक ने शिक्षिका की सहेली (दूसरी शिक्षिका) से प्रेम विवाह कर लिया. इसके बाद शिक्षिका ने थाना के साथ एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से भी शिकायत की गई है. सौतन बनी सहेली के माता-पिता ने ही शिक्षिका का भी कन्यादान किया था.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हेमगिर ब्लाक की टांगरडीह स्कूल की शिक्षा सहायिका ममता करियाली की शादी खपराकच्छार के शिक्षक बेलकीडीह निवासी सुनील महानंदिया के साथ एक मार्च, 2017 को बेलसरा शिव मंदिर में हुई थी. ममता के माता-पिता नहीं होने के कारण कनिका नोडल उच्च प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा सहायक तथा उसकी सहेली बिन्दू सिंह के माता-पिता ने उसका कन्यादान किया था. जनवरी, 2018 को ममता ने कन्या को जन्म दिया. इसके बाद बिंदू का उसके यहां आना जाना शुरू हो गया. 18 मई, 2018 को बिन्दू एवं सुनील ने सुंदरगढ़ रजिस्ट्री आफिस में शादी कर ली.

जानकारी होने पर ममता ने विरोध किया तथा बिन्दू के माता-पिता से भी शिकायत की पर वे लोग बिन्दू के पक्ष में ही बात करने लगे. अंत में निराश होकर ममता ने 25 अगस्त, 2018 को हेमगिर थाने में शिकायत दर्ज कराई. तब पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया. इसके बाद सुनील और बिन्दू ममता को प्रताड़ित करने लगे. ममता ने इसकी शिकायत शिक्षा अधिकारी से भी. उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं देने पर वह एसपी सौम्या मिश्रा से मिलकर न्याय की गुहार लगाई. एसपी ने इस मामले की जांच करने का भरोसा दिया है.

कान्स फेस्टिवल: कंगना रनौत की सेक्सी फोटो देख आप भी हो जाएंगे फिदा…