नई दिल्ली। उदयपुर में हुई हत्या के बाद पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. देश के राजनीतिक दल और धार्मिक संगठन भी इस घटना की निंदा कर रहे हैं. इस बीच भाजपा से निलंबित चल रहे नेता नवीन कुमार जिंदल को भी जान से मारने की धमकी मिली है. भाजपा के पूर्व नेता को जान से मारने की धमकी भरे 3 मेल आए हैं. इस मेल के साथ ही उदयपुर में हुई हत्या का वीडियो भी अटैच करके जिंदल को भेजा गया है. धमकी भरे मेल में नवीन कुमार जिंदल और उनके परिवार के सदस्यों की भी इसी तरह से गर्दन काटने की धमकी दी गई है.

नवीन कुमार जिंदल

ये भी पढ़ें: बड़ी सफलता: 200 करोड़ रुपए की 20 किलो 800 ग्राम सिंथेटिक ड्रग्स बरामद, 2 तस्करों को किया गया गिरफ्तार

नवीन जिंदल ने किया ट्वीट, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को किया टैग

नवीन जिंदल ने पीसीआर को इस धमकी की जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर से इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है. नवीन जिंदल ने इस धमकी की जानकारी ट्वीट करते हुए कहा कि आज सुबह करीब 6:43 बजे मुझे 3 ई-मेल आए हैं, जिसमें उदयपुर में भाई कन्हैया लाल की गर्दन काटने का वीडियो अटैच करते हुए मेरी और मेरे परिवार की भी ऐसी गर्दन काटने की धमकी दी गई है. मैंने पीसीआर को सूचना दे दी है. उन्होंने इस ट्वीट में दिल्ली पुलिस कमिश्नर और अन्य अधिकारियों को टैग करते हुए उनसे मामले पर तुरंत संज्ञान लेने की मांग भी की है.

ये भी पढ़ें: पति ने भाई के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या, जुर्म को छिपाने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट, ऐसे खुला पूरा मामला

उदयपुर में दिनदहाड़े काटा गया दर्जी का सिर

गौरतलब है कि राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े एक दर्जी का सिर काट दिया गया. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस महानिदेशक एम एल लाथेर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान उदयपुर के सूरजपोल इलाके के निवासी गोस मोहम्मद, बेटे रफीक मोहम्मद और अब्दुल जब्बार के बेटे रियाज के रूप में हुई है. मृतक की पहचान राजसमंद जिले के भीमा कस्बे के रहने वाले कन्हैयालाल तेली (40) के रूप में हुई है, जो उदयपुर में सिलाई की दुकान चलाता था. लाथेर ने कहा कि एहतियात के तौर पर सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है.

हत्या के आरोपी

दिनदहाड़े की गई दर्जी की हत्या

इससे पहले दोपहर में कन्हैयालाल को उदयपुर में भीड़भाड़ वाली सड़क पर उनकी दुकान के अंदर मार दिया गया था। कन्हैयालाल ने निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद पर उनकी विवादास्पद टिप्पणी पर समर्थन दिया था. घटना का एक वीडियो जहां आरोपी ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 10 दिन पहले कन्हैयालाल ने नूपुर शर्मा के पक्ष में एक सोशल मीडिया पोस्ट डाला था, तभी से खास समुदाय के लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे थे. लगातार धमकियों से परेशान कन्हैयालाल ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के अलावा 6 दिन तक अपनी दुकान भी नहीं खोली.