रायपुर. दूसरे चरण के प्रचार के लिए तीन दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू ने राजीव भवन में प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए कहा कि राहुल गांधी का मुझे छत्तीसगढ़ भेजना सम्मान की बात है. उन्होंने मौजूदा बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार अमीरों की कठपुतली है उनकी विश्वसनीयता ताश के पत्तों की तरह खत्म हो चुकी है. नरेंद्र मोदी की 2014 का लहर अब कहर बन गई है गरीबों के लिए जहर बन गई है. अब देश की जनता बदलाव चाहती है.

सरकार ने ब्लैक मनी को पर्पल बना दिया

सिद्धू ने कहा कि इनका नोटबंदी का मकसद क्या था आज तक समझ में नहीं आया. ये कैसी नोटबन्दी है जहां हजार पांच सौ का बंद करके 2 हज़ार का ला दिया. मोदी सरकार ने ब्लैक मनी को पर्पल मनी कर दिया है. गरीब लाइनों में खड़ा होकर मारा गया, लेकिन इनके मंत्री 5 हज़ार करोड़ की शादी कर रहे है. अमीर का चिराग जलने दो, गरीब को झोपड़ी जलने दो ऐसा काम मोदी ने किया है. उन्होंने कहा कि स्विस बैंक में काला धन मोदी सरकार के आने के बाद बढ़ गया है.

पेट्रोल-डीजल को लेकर हमला

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार थी तब यूपीए ने डीजल को कंट्रोल में रखा था, लेकिन मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल का रेट बढ़ा दिया है.  मोदी सरकार ने ऐसा कर एस्सार और अम्बानी के पेट्रोल पम्पों को फायदे में ला दिया. पहले मनमोहन सिंह में 2 लाख करोड़ के एनपीए थे और मोदी में 12 लाख करोड़ के हो गए.

सरकार डीजल कार जैसे धुआं मार रही

सिद्धू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार डीजल वाली सरकार है जो कि धुआं मार रही है. जिसे अब हटाने का वक्त आ गया है उसे हटा दीजिए. जिससे बुरे दिन जाएंगे और अच्छे दिन आएंगे. उन्होंने कहा कि रमन सिंह ने आदिवासियों से उनकी संस्कृति छीन ली है. मोदी के गांधीवादी परिवार वाले सवाल पर सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस ने गैर गांधी परिवार के प्रधानमंत्री भी दिए है.