पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। सुर्खियां बटोरते हुए अपनी बात को लोगों तक पहुंचाने के लिए नक्सली अब नया ट्रिक अपनाने लगे हैं. शहीदी सप्ताह से पहले अपनी बात पहुंचाने नक्सलियों ने पहले सुनसान सड़क पर पेड़ गिरा दिया, फिर पॉम्पलेट लगाकर बताया कि यहां आईईडी लगाया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ को हटाने के साथ ढाई किलो की आईईडी को डिफ्यूज किया.

माओवादी 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने जा रहे हैं. यह बात वे पुलिस के अलावा जन सामान्य तक पहुंचाने के लिए तरह-तरह के उपाय अपना रहे हैं. जिले के शोभा थाना से 10 किमी दूरी पर कोकड़ी-ओडिसा मार्ग पर पेड़ काट कर शहीद सप्ताह मनाने की सूचना वाला बैनर टांग दिया. नक्सलियों की मैनपुर डिवीजन कमेटी ने पेड़ काट कर रास्ता रोकने के साथ सड़क किनारे ढाई किलो का आईईडी भी लगा दिया. यही नहीं आईइडी लगाने की सूचना खुद माओवादियों ने पेड़ काटे गए स्थल पर पॉम्पलेट चस्पा कर दिया.

इसे भी पढ़ें : भरी बरसात में उफनती नदियों को पार कर जवान चला रहे नक्सल विरोधी अभियान, देखिए हैरतअंगेज वीडियो…

एसपी पारूल माथुर के निर्देश पर एडिशनल एसपी सुखनन्दन राठौर ने रोड ओपनिंग का मोर्चा संभाला. 3 घण्टे की कड़े मशक्कत के बाद जिला पुलिस बल व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी ने सड़क से पेड़ हटाने के अलावा ढाई किलो का आईईडी को बरामद डिफ्यूज किया. एएसपी राठौर ने बताया कि बम निरोधक दस्ता ने सुरक्षित तरीके से आईईडी बरामद कर उसे डिफ्यूज करने के साथ रास्ता भी खोल दिया गया है. बैनर व पॉम्पलेट जब्त कर आवश्यक कार्रवाई भी की गई है.

Read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22