पंकज सिंह, भदौरिया– सीआरपीएफ जवानों ने एक बार फिर नक्सली साजिश को नाकाम किया है. नक्सलियों ने पेड़ काटकर आवगमन बंद कर दिया था. सीआरपीएफ जवानों ने घटना स्थल पहुंच कर रास्ता बहाल कराया. इसी दौरान माड़े पुल के पास सर्चिंग की, तो एक पांच किलो का आईईडी मिला, जिसे जवानों ने निष्क्रिय कर दिया. घटना अरनपुर थाना क्षेत्र का है.

गौरतलब है कि 18 अप्रैल को कुआकोंडा थाना क्षेत्र के दुवालीकरका के जंगलों में डीआरजी और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी. इसमें डीआरजी जवानों ने 5 लाख के ईनामी नक्सली वर्गीस को मार गिराया था. जिसके बाद से मलांगीर एरिया के नक्सलियों में बौखलाहट नजर आ रही है.

अरनपुर दंतेवाड़ा मार्ग को माड़ेनंदागांव में नक्सलियों ने ब्लाक कर दिया था. जिसे जवानों ने बहाला कराया. एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि माडेंदा पुल के नीचे नक्सलियों ने 5 किलो का आईईडी लगा रखा था. जिसको जवानों ने निष्क्रिय किया.