शिवा यादव, सुकमा. नक्सलियों के दहशत में ग्रामीणों को त्योहार मनाना मुश्किल हो रहा है. बुधवार को फूलबगड़ी थाना क्षेत्र ग्राम बोडको निवासी जनपद सदस्य धुरवा कलूम की नक्सलियों ने हत्या कर दिया है.ग्रामीणों ने बताया कि चुनावी रंजिश के कारण नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मृतक के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कर दिया है. जिला अस्पताल से शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

दीपावली के दिन हुई हत्या के बाद ग्रामीण इलाकों में सन्नाटे का माहौल छा गया है. मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने चुनावी रंजिशन हत्या किया है. ग्रामीणों ने बताया है कि नक्सलियों के द्वारा किसी भी दल का प्रचार प्रसार करने के साथ मतदान नहीं करने का फरमान जारी किया गया था. साथ ही दहशत गर्द नक्सलियों के द्वारा क्षेत्र में जगह-जगह पोस्टर पर्चे भी फेंके गए थे. चुनावी प्रचार के लिए गए पूर्व सरपंच व वर्तमान जनपद सदस्य सीपीई नेता धुरवा कलमू की निर्मम हत्या कर दी गई है.

भाई की भी कर दिये थे हत्या

नक्सलियों का अंताक यही नहीं रुका पूर्व सरपंच व वर्तमान जनपद सदस्य सीपीई नेता धुरवा कलमू के भाई को भी बीते दिनों निर्मम हत्या कर दिये थे. जिसके बाद धुरवा कलमू का परिवार गमगीन था. दीपावली के दिन जहां सभी परिवार घरों में परिवार के सदस्यों के साथ मिल खुशहाली के दिये जला रहे है. वहीं दहशत गर्द नक्सलियों के द्वारा ग्रामीणों की निर्मम हत्याएं कर क्षेत्र में अमन चैन के माहौल को तार-तार किया जा रहा है.

विधानसभा चुनाव का कर रहे है बहिष्कार

प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 12 नवंबर को होना है. वहीं नक्सलियों के द्वारा निर्दोेश ग्रामीणों की हत्या कर भय का माहौल फैलाया जा रहा है. माओवादी संगठन के सदस्यों को द्वारा विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने तथा जनप्रतिनिधों को क्षेत्र में सभाएं नहीं करने का फरमान जारी किये थे. प्रथम चरण चुनाव के लिए 12 को होने वाले मतदान के पूर्व ऐसी घटनाओं से ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त सुरक्षा की मांग किये है. साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि नक्सली संगठन से जुड़े लोगों के द्वारा ग्रामीणों की खबरें नक्सलियों के द्वारा पहुंचाई जा रही है. वही प्रशासन के द्वारा क्षेत्र के जंगली इलाकों में नक्सलियों के घर पकड़ की सर्चिंग बढ़ा दी गई है.