विंदेश पात्रा, नारायणपुर. नक्सली संगठन के द्वारा क्षेत्र में तरह-तरह की हिसंक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में कभी पोस्टर बैनर, तो कभी पर्चे फेंकने के साथ हथियार छिपाने का काम नक्सली कर रहे है. नक्सलियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में हिंसक घटनाओं को अंजाम देने के लिए छिपाए गए हथियार को ग्रामीणों पुलिस को सौंप दिया. आगामी विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस के द्वारा शांतिकैंप लगाया जा रहा है. जिले के अबूझमाड़ के सोनपुर में लगाये गये कैंप में 7 नग भरमार बंदूक के साथ कई अन्य बिस्फोटक सामग्रियों को जमा किया. वहीं पुलिस ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए नक्सलियों के धरपकड़ का कार्य भी शुरु है.

घटनाओं को अंजाम देने के लिए ग्रामीण इलाकों में छिपाते है हथियार

मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण इलाकों में प्री-प्लान के तहत नक्सली ऐसा कार्य करते है. इसके बाद छिपाये गये हथियारों की मदद से ग्रामीणो इलाकों में हिंसक घटनाओं के बारदात को अंजाम देते है.

नक्सलियों से मुक्ती चाहते हैं ग्रामीण

दहशत गर्द नक्सलियों के द्वारा आये दिन क्षेत्र में हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. जिससे परेशान ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र से नक्सली खत्म हो जाए. लोग भयमुक्त जीवन जिये. वहीं नक्सलियों  के द्वारा प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने के लिए जगह-जगह पर्चे भी बाटे गये. जिसके लेकर ग्रामीणों में भय की स्थिती बनी हुई है.