सुशील सलाम, काकंरे. पुलिस को मुखबिरी की सूचना की शंका के कारण कांकेर जिले कोयलाबेड़ी अंतर्गत मारकनार में नक्सलियों ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया. गुरुवार को भी इन उपद्रवियों ने एक ग्रामीण को मुखबिरी की शंका के आधार पर ह्ताय की गई थी. ग्रामीणों ने बताये के गुरुवार के दिन नक्सली गांव में आकर रामूराम दुर्रो का अपहरण कर ले गय. जगंल में हत्या कर उसका शव सड़क में रख दिया.

शनिवार की सुबह ठुथा गांव के ग्रामीण जब उस मार्ग से गुजरे को बीच सड़क पर एक शव मिला. साथ ही शव के आस-पास नक्सलियों ने पोस्टर बैनर भी लगा दिया था. जिसमें नक्सलियों ने लिखा था कि आस-पास के ग्रामीण पुलिस के साथ मिलकर माओवादियों को खत्म करना चाहते है. मामले की जानकारी ग्रामीणो ने पुलिस को दिया. घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंच कर शव का पंचनामा कर मामला दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिये है.

ग्रामीणों मे दहशत का माहौल

नक्सलियों के द्वारा लगातार ग्रामीणों को निशाना बनाये जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है. मरकनार रामु दर्रो एसपी के साथ मिलकर गोपनीय सैनिक काम करने की शंका के आधार पर अपहरण कर मौत के घाट उतार दिया.माओवादी नक्सली ने बैनग लगा कर पुलिस के सात मुखबिरी करने पर मौत के घाट उतारने की धमकी दिया है. लगाए गए वैनर में नक्सलियों ने लिखा है कि रामुराम दुर्रों पुलिस के साथ मिलकर क्षेत्र से माओवादियों को खत्म करने का काम कर रहा था.