पंकज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा. एक बार फिर नक्सलियों ने क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पर्चे फेके है. जिसमें उन्होंने नक्सलियों का मार​ गिराये जाने और जवानों को क्षेत्र में तैनात करने का विरोध करने सहित सरकारी योजनाओं का लाभ लागों का नहीं मिलने का आरोप लगाया है. हालांकि नक्सलियों द्वारा पर्चे फेके जाने की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पर्चो को जब्त कर लिया है.

मामला कुआकोंडा थाना क्षेत्र के नकुलनार-गढ़ मिरी मार्ग का है, जहां नक्सलियों ने पर्चे फेकते हुए जवानों द्वारा की जा रही कार्रवाई पर अपना विरोध जताया है. यह पर्चे भाकपा मावोवादी कटेकल्याण एरिया कमेटी द्वारा जारी किए गये है. जिसमें उन्होंने तमिलनाडु के थूथूकुड़ी जिले में 13 लोगों के नरसंघार का विरोध किया है. पर्चे में बस्तर बटालियन, कोबरा, ब्लैक पैंथर, डीआरजी का विरोध और सी 60 कमांडो की तैनाती पर भी आपत्ति करते हुए विरोध जताया गया है साथ ही केंद्र और राज्य सरकार द्वारा युवाओं की उपेक्षा करते हुए उन्हें रोजगार मुहैया न करानें का आरोप लगाया है.

पर्चा मिलने के बाद राहगीरों ने इस बात की सूचना तत्काल पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पर्चे को जब्त कर लिया है साथ ही क्षेत्र में सर्चिंग अभियान तेज कर ​कर दिया है.