पंकज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा. जिले के किरंदुल-चोलनार मार्ग के पेरपा चौक क्षेत्र में नक्सलियों ने पर्चे फेंके हैं. कई जगह बैनर और पोस्टर भी चिपकाए गए हैं. इन पर्चा और पोस्टरों के माध्यम से नक्सलियों ने एससी/एसटी संशोधन कानून का विरोध किया है. साथ इस संशोधन काननू के खिलाफ 25 अप्रेल को विरोध दिवस के रूप में मनाने का ऐलान भी है. यह पर्चे दरभा डिवीजन कमेटी द्वारा फेंके गये है. यह पूरा मामला किरंदुल थाना क्षेत्र का है.

क्या है एससी/एसटी संशोधन कानून

न्यायमूर्ति आदर्श गोयल और न्यायमूर्ति यूयू ललित की पीठ ने कहा था कि लोक सेवकों के खिलाफ एससी-एसटी कानून के तहत दर्ज मामलों में अग्रिम जमानत देने पर कोई पूर्ण प्रतिबंध नहीं है. पीठ ने ये भी कहा था कि एससी-एसटी कानून के तहत दर्ज मामलों में सक्षम प्राधिकार की अनुमति के बाद ही किसी लोक सेवक को गिरफ्तार किया जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग हो रहा है।