दिल्ली. इधर सरकार नीरव मोदी को खोजने में जुटी है, उधर इन सबसे बेखबर नीरव मोदी विदेशों में अपने शोरुम खोलने में लगा है. एक चौंकाने वाले खुलासे में ये पता चला है कि जब देश की एजेंसियां नीरव मोदी को खोजने में जुटी हैं तो वो मकाऊ और कुआलालांपुर में अपने स्टोर खोलने में बिजी था.

जानकारी के मुताबिक नीरव मोदी ने अपने ऊपर एफआईआर दर्ज होने के बाद अपनी कंपनी के दो शोरुम मकाऊ और कुआलालांपुर में खोले. इतना ही नहीं उसने बड़ी धूमधाम से इन स्टोर्स की ओपनिंग की. सीबीआई ने भले ही इंटरपोल के जरिए दुनिया के सभी देशों को अलर्ट कर दिया हो लेकिन नीरव मोदी पर इन सबका कोई असर नहीं है.

ईधर, नीरव मोदी के घोटाले से हुई किरकिरी से गुस्साई सरकार ने उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने उसके देशभर के शोरूमों में छापेमारी की. करीब 50 जगहों पर मोदी और उसके रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापे मारे गए.