•     नेपाल सरकार साल 2020 को विजिट नेपाल ईयर के तौर पर मनाएगी

  •     इसकी तैयारियों के सिलिसिले में नए भारतीय नोटों पर रोक लगाई

  •     इस फैसले से नेपाल जाने वाले लाखों भारतीय पर्यटक प्रभावित होंगे

काठमांडू. नेपाल सरकार ने अपने यहां 2 हजार, 500 और 200 के भारतीय नोटों को अवैध घोषित कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेपाल के सूचना मंत्री गोकुल बाकोस्ता ने गुरुवार को यह जानकारी दी. नेपाल साल 2020 को ‘विजिट नेपाल ईयर’ के तौर पर मनाने की तैयारी कर रहा है. इसी वजह से वहां नए भारतीय नोटों पर रोक लगाई गई है.

भारत में काम करने वाले नेपाली नागरिक भी प्रभावित होंगे

नेपाल सरकार के फैसले से वहां जाने वाले लाखों भारतीय पर्यटकों और भारत में काम करने वाले नेपाली नागरिकों पर असर पड़ेगा. साल 2020 में करीब 20 लाख पर्यटकों के नेपाल पहुंचने का अनुमान है. इनमें ज्यादातर भारतीय शामिल होंगे.

नंवबर 2016 में नोटबंदी के बाद जब भारत सरकार ने नए नोट जारी किए थे उस वक्त नेपाल सरकार ने अपने नागरिकों से नए भारतीय नोटों के बारे में स्थिति साफ नहीं की थी. ऐसे में दो साल से वहां नए भारतीय नोट चल रहे थे.