पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और नेपाल बॉर्डर पर भारतीय युवक को नेपाली एजेंसी द्वारा पीटने का मामला सामने आया है. नो मेंस लैंड पर रह रहे युवक को पीटा गया. पिटाई कर नेपाली की खुफिया एजेंसी युवक को अपने साथ उठा ले गई. इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचीं युवक की मां-बहन की पिटाई भी की गई.

दरअसल, पूरा मामला पीलीभीत के कलीनगर तहसील क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा के नोमेंस लैंड का है. जहां खुली सीमा होने के चलते दोनों देशों के लोगों का आना-जाना लगा रहता है. नोमेंस लैंड पर भी भारत के अलावा नेपाल के लोग रहते हैं. इसी बीच गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे नौजल्हा नंबर दो निवासी मंतोष पुत्र मुकुंद घर पर था.

इसे भी पढ़ें: शाइस्ता परवीन आज कर सकती हैं सरेंडर, आखिरी बार देखना चाहती हैं बेटे असद का चेहरा

बताया जा रहा है कि नेपाल की तरफ से सिविल ड्रेस में आए खुफिया एजेंसी के सदस्यों ने पहले उसको नोमेंस लैंड पर ही बसे एक नेपाली परिवार के घर बुलाया. जहां उसकी बेरहमी से पिटाई की और उसे अपने साथ उठा ले गए. पिटाई से उसके सिर और शरीर के अन्य अंगों से खून भी बहने लगा.

इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव के मध्य प्रदेश दौरे का दूसरा दिन, बाबा साहेब की जन्म स्थली महू में देंगे श्रद्धांजलि

जानकारी होने पर मंतोष की मां और बहनें भी बीच-बचाव करने पहुंचीं. आरोप है कि उनकी भी पिटाई की गई. पिटाई के बाद युवक को ले जाने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. SSB नौजल्हा चौकी के इंस्पेक्टर शांति राय का कहना है कि मंतोष पूर्व में नेपाल में क्लीनिक चलाता था. नेपाल में ही किसी मामले के चलते खुफिया एजेंसी को उसकी तलाश थी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus