कोलकाता। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की आज 125 वीं जयंती है। नेताजी की जयंती को लेकर चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी आमने सामने हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी आज अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी तकरीबन 3ः45 बजे नेशनल लाइब्रेरी में कलाकारों के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद वे पराक्रम दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मोदी विक्टोरिया मेमोरियल में सुभाष चंद्र बोस पर एक स्थायी प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। वहीं ममता बैनर्जी कोलकाता में 6 किलोमीटर लंबे मार्च की अगुवाई करेंगी, जो श्याम बाजार से रेड रोड तक जाएगा।

प्रधानमंत्री ने नेताजी की जयंती पर उन्हें नमन किया है। ट्वीट कर उन्होंने कहा, “महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत माता के सच्चे सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। कृतज्ञ राष्ट्र देश की आजादी के लिए उनके त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा।”