सत्यपाल सिंह,रायपुर। नवा रायपुर स्थित मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों के संचालन के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह ने नया आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि अनलॉक-5 की प्रक्रिया और कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों में अनुभाग अधिकारी और उनसे वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति 100 प्रतिशत और बाकी कर्मचारियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए.
जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि कोरोना के चलते अधिकारी-कर्मचारी निजी वाहनों से ही कार्यालय आए, क्योंकि बस से सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखना व्यवहारिक नहीं हो पा रहा है. बता दें कि इससे पहले मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों में कोरोना की वजह से अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति सप्ताहिक रोस्टर के हिसाब से अधिकतम एक तिहाई से कार्य करने के लिए निर्देश जारी किया गया था.