स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है जहां टी-20 और वनडे सीरीज तो खत्म हो गई है, और अब दो मैच की टेस्ट सीरीज बाकी है. टीम इंडिया इन दिनों अपने नए सेलेक्टर्स चुने जाने को लेकर  भी सुर्खियों में हैं, क्योंकि टीम इंडिया के लिए चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद की जगह अब नया सेलेक्टर चुना जाना है जिसे लेकर क्रिकेट का बाजार काफी गर्म है.

अभी हाल ही में बीसीसीआई ने अपनी क्रिकेट सलाहकार समिति का ऐलान किया है जिसमें मदन लाल, आर पी सिंह और सुलक्षणा नाइक को चुना गया है, और अब क्रिकेट सलाहकार समिति की यही तिकड़ी टीम इंडिया के लिए नए सेलेक्टर के नाम का ऐलान करेगी, जिसे लेकर मदन लाल ने बड़ी बात कही है.

मदन लाल ने कहा है कि टीम इंडिया के नए सेलेक्टर्स के नामों के ऐलान के लिए वैसे तो अभी कोई तारीख तय नहीं है लेकिन फिर भी एक या दो मार्च तक इन नामों की घोषणा की जा सकती है.

मदन लाल ने आगे कहा कि हमारे पास लिस्ट आ गई है, हम अब दावेदारों को छाटेंगे, इसके लिए सीएसी की टीम बैठकर देखेगी, फिर फैसला करेगी, कि अंतिम राउंड के इंटरव्यू के लिए किसे बुलाया जाए.

मदन लाल ने आगे कहा कि फिर भी भारतीय टीम के न्यूजीलैंड दौरे से वापस आने से पहले एक या दो मार्च तक हम नए सेलेक्टर्स के नाम का ऐलान कर देंगे.

क्योंकि इसे हमें जल्द ही करना होगा क्योंकि सेलेक्टर्स को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान करना है. जो 12 मार्च से शुरू होगी.

गौरतलब है कि चीफ सेलेक्टर की रेस में शिवरामकृष्णन और अजीत अगरकर को माना जा रहा है, वैसे वेंकटेस प्रसाद ने भी इस पद के लिए अप्लाई किया है. अब देखना ये है कि सीएसी की टीम इस अहम कार्य के लिए किस पर भरोसा करती है.