मुंबई. सैमसंग 21 जून को भारत में Galaxy M32 लॉन्च करेगी. फोन की बिक्री अमेजन के जरिए होगी और इसकी कीमत करीब 15 हजार रुपये रहेगी. ई-कॉमर्स कंपनी ने लिस्टिंग में कुछ मुख्य फीचर्स को कन्फर्म किया है, जिनके साथ यह फोन आएगा. इनमें 90Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ 6,000mAh की बैटरी शामिल है. अमेजन के द्वारा बनाई गई समर्पित माइक्रो वेबसाइट में इसके लॉन्च की तारीख दी गई है. यह स्मार्टफोन 21 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा.

पिछले हफ्ते सैमसंग मोबाइल प्रेस वेबसाइट पर Galaxy M32 तीन अलग कलर ऑप्शन में दिखा था. सैमसंग के आने वाले फोन के लिए सपोर्ट पेज सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर आया था. कुछ समय से, कंपनी SM325F/DS के नाम वाले मॉडल पर काम कर रही है.

भारत में सैमसंग के Galaxy M32 की कीमत 15,000 रुपये के करीब रहने की उम्मीद है. इससे पहले दक्षिण कोरिया की फोन बनाने वाली इस कंपनी ने भी संकेत दिया था कि यह स्मार्टफोन 15 हजार रुपये कीमत वाली श्रेणी में आएगा. कंपनी ने एक बयान में कहा था कि Galaxy M32 के साथ, सैमसंग का लक्ष्य 15 हजार रुपये के सेगमेंट में एक और बेहतरीन फोन लाना है. सैमसंग ने पिछले साल भारत में Galaxy M31 को 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था.

Samsung Galaxy M32 specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो अमेज़न लिस्टिंग से खुलासा होता है कि Samsung Galaxy M32 फोन में 6.4 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा. इसके अलावा, फोन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 800 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस के साथ आ सकता है. फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा. साथ ही फोन में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा. फोन की बैटरी 6,000 एमएएच की होगी. यह सैमसंग गैलेक्सी एम31 की तरह ही है, जिसको लेकर दावा किया गया था कि यह सिंगल चार्ज पर दिनभर की बैटरी प्रदान करता है.

Samsung Galaxy M32 फोन भारत में ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में आ सकता है, फोन में दो कॉन्फिग्रेशन 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज हो सकते हैं. यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस हो सकता है और यह Android 11 के साथ One UI on top पर काम कर सकता है.