Vivo ने बजट सेगमेंट यानी किफायती दाम में एक शानदार स्मार्टफोन Vivo Y12A लॉन्च किया है, जो लुक और स्पेसिफिकेशंस के मामले में बेहद जबरदस्त है.

Vivo Y Series के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को Vivo Y12s का रिब्रैंडेड वर्जन माना जा रहा है. वीवो वाई12ए (Vivo Y12A) में 5000 mAh की पावरफुल बैटरी, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा और Qualcomm Snapdragon 439 प्रोसेसर समेत कई धांसू फीचर्स हैं. वीवो वाई सीरीज का यह फोन भी सीरीज के अन्य स्मार्टफोन की तरह देखने में काफी शानदार है.

Vivo Y12A स्मार्टफोन को Vivo Y12 सीरीज़ के लेटेस्ट एडिशन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. यह स्मार्टफोन सिंगापुर और थाईलैंड में लॉन्च किए गए हैं. बता दें, इस सीरीज़ में इससे पहले Vivo Y12, Vivo Y12i, Vivo Y12s और Vivo Y12s 2021 जैसे स्मार्टफोन दस्तक दे चुके हैं. वहीं, अब वीवो वाई12ए फोन किफायती वेरिएंट के तौर पर दस्तक दे चुका है. वीवो वाई12ए फोन Vivo Y12s (2021) का रीब्रांडेड वर्ज़न है. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो 5,000 एमएएच बैटरी व 10 वॉट चार्जिंग और 5 वॉट रिवर्स चार्जिंग क्षमता के साथ आता है. फोन को सिंगल रैम व स्टोरेज में पेश किया गया है, जबकि कलर में आपको दो ऑप्शन मिलेंगे.

जाने क्या होगी Vivo Y12A की कीमत

Vivo Y12A की कीमत थाईलैंड में 4,499 Baht (लगभग 10,614 रुपये) है. जैसे कि हमने बताया फोन में दो यह फोन ग्रीन और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध है.

Vivo Y12A के खास फीचर

डुअल-सिम (नैनो) Vivo Y12A फोन में 6.51-इंच का एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है. इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलती है.

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 8-मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है.

वीवो वाई12ए फोन में 32 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं. वीवो वाई12ए स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 10W चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है.