सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के मुखिया और खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की चंडीगढ़ और अमृतसर में प्रॉपर्टी जब्त करने के बाद NIA ने खालिस्तानी समर्थकों की नई लिस्ट जारी की है।
NIA लिस्ट में 19 खालिस्तानी समर्थकों के नाम शामिल हैं और जो भारत से भाग विदेशों में छिपकर देश के खिलाफ ही षडयंत्र रचते हैं। इन सभी की भी प्रॉपर्टी को अटैच करने की तैयारी चल रही है।


इस लिस्ट में जिन खालिस्तानी समर्थकों के नाम दर्ज हैं, वे सभी कनाडा, अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया और दुबई आदि देशों में बैठ भारत के खिलाफ ही प्लानिंग करते हैं। इतना ही नहीं, भारत में इन सभी के नाम भगोड़ों की सूची में दर्ज है।
इस लिस्ट में परमजीत सिंह पम्मा, कुलवंत मुठड़ा, सुखपाल सिंह, सरबजीत बेनूर, कुलवंत, गुरप्रीत सिंह, हारजप, हरप्रीत सिंह, रणजीत नीटा, गुरमीत सिंह, जसमीत हकीमजादा, गुरजंत ढिल्लन, लखबीर रोड़े, अमरदीप पुरेवाल, जतिंदर ग्रेवाल, दुपिंदर जीत, एस हिम्मत सिंह, वाधवा सिंह (बब्बर चाचा) और जे धालीवाल के नाम शामिल है।
भारत इसके साथ ही एक और कार्रवाई करने की तैयारी में है। विदेशों में बैठ भारत के खिलाफ ही षड़यंत्र रचने वाले खालिस्तानी समर्थकों की NIA ने पहचान करनी शुरू कर दी है। बीते एक साल में भारत के खिलाफ खालिस्तानी मूवमेंट का हिस्सा बनने वाले समर्थकों को NIA ढूंढ रही है। इन सभी के IOC कार्ड रद्द करने की प्लानिंग भी चल रही है। IOC वे भारतीय कार्ड है, जो विदेश में रहने वाले NRIs को दोहरी नागरिकता प्रदान करता है। इस कार्ड के माध्यम से NRIs बिना वीजा भारत आ जा सकते हैं।
बीते दिन आतंकी पन्नू और निज्जर की प्रॉपर्टी जब्त
NIA ने शनिवार को अमृतसर के गांव खानकोट में गुरुपतवंत सिंह पन्नू की 46 कनाल जमीन जब्त की है। यह एग्रीकल्चर लैंड है। खानकोट पन्नू का पैतृक गांव है। वहीं चंडीगढ़ के सेक्टर 15C में उसका घर भी NIA ने जब्त कर लिया है। इससे पहले 2020 में उसकी संपत्तियों को अटैच किया गया था। कानूनी तौर पर अब पन्नू इन संपत्तियों का मालिक नहीं रहा।
- JOB NEWS : रोजगार का सुनहरा अवसर, 150 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए 11 दिसंबर को लगेगा जॉब फेयर
- Kuno Forest Festival: 17 दिसंबर से होगी कूनो फेस्टिवल की शुरुआत, जंगल सफारी समेत हॉट एयर बैलूनिंग का पर्यटक ले सकेंगे आनंद
- CG NEWS : रेलवे एडीआरएम के बेटे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट, जांच में जुटी पुलिस
- नेशनल लोक अदालत आज: चेक बाउंस, लंबित राजीनामा, बैंक वसूली, सहित अन्य मामलों का होगा समाधान
- दिल्ली नगर निगम बजट आज पहली बार सीधे सदन में पेश होगा