पूरे देश में कोरोना महामारी के खिलाफ युद्ध स्तर पर टीकाकरण अभियान चल रहा है. दूसरी तरफ दूसरी तरफ महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में बढ़ते संक्रमण ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. यही कारण है कि अब गुजरात के चार प्रमुख शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है.

महाराष्ट्र सरकार ने संक्रमण को देखते हुए फिर सख्ती बरतते हुए पुणे, नागपुर और औरंगाबाद ने नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. इसके बाद अब गुजरात सरकार ने भी अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है.

गुजरात में बढ़ रहे कोरोना के मामले

ये भी पढ़ेः बड़ी खबर : भारत में फिर कोरोना का कहर, एक दिन में मिले 26 हजार से ज्यादा मरीज

गुजरात में बढ़ते कोरोना के केसों को देखते हुए सरकार ने बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में मंगलवार यानि आज रात 10 बजे से कल सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. बता दें कि गुजरात में कोविड-19 की रफ्तार तेज हो चली है इसकी चपेट में आम से खास तक सभी आ रहे हैं. विजय रूपाणी सरकार के मंत्री ईश्वर पटेल की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. मंत्री ईश्वर पटेल कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद पॉजिटिव हुए हैं.

जाने कल कितने केस आए गुजरात में

गुजरात में कोरोना के आंकड़ों में तेजी से इजाफा होने लगा है. कल राज्य में 24 घंटे में 890 मामले दर्ज किए गए. इसी खतरे को देखते हुए बगैर दर्शक मैच आयोजित करने का फैसला लिया गया है. देश में बढ़ते हुए कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है. कल दोपहर साढ़े 12 बजे ये बैठक होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने के उपायों और वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा कर सकते हैं.