भिलाई। आज यहां 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा निशिता चक्रवर्ती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना हाउसिंग बोर्ड जामुल की है. छात्रा अपनी नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी. वो भिलाई के एमजीएम स्कूल की छात्रा थी.

बता दें कि छात्रा ने नानी के कमरे की कुंडी अंदर से लगा ली और फिर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर उसकी नानी ने खिड़की से कमरे में झांका. जहां छात्रा को फांसी से झूलता देख उनके होश उड़ गए. लोगों की मदद से दरवाजा खोलकर निशिता को फांसी के फंदे से उतारा गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

फिलहाल कोतवाली पुलिस दुर्ग ने मर्ग कायम कर जामुल पुलिस को आगे की जांच के लिए मामला सौंप दिया है.

वहीं परिजन भी आत्महत्या की वजहों के बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं. उन्होंने ये जरूर बताया कि 4 दिसंबर से उसके स्कूल में परीक्षा शुरू होने वाली थी और वो इसी की तैयारी कर रही थी. वहीं पुलिस ने भी फिलहाल खुदकुशी की वजहों को बताने से इनकार कर दिया है. पुलिस का कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक कुछ भी ठीक-ठीक बता पाना मुश्किल है.