भिलाई। औद्योगिक क्षेत्र में स्थित निरोस इस्पात में 52वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह 4 से 10 मार्च तक मनाया गया. 10 मार्च को सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह के साथ-साथ अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का भी आयोजन किया गया. इस दौरान महिला कर्मचारियों के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के साथ-साथ सम्मान किया गया.

सुरक्षा सप्ताह के दौरान संयंत्र में कार्यरत कर्मचारियों में कार्य के दौरात आवश्यक सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं अंतिम दिवस पर सुबह 6 बजे कर्मचारियों के लिए मेराथन दौड़ का आयोजन किया गया. सब इंसपेक्टर (यातायात) राजमणी सिंह ने यातयात सुरक्षा व यातायात नियमों की जारकारी दी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसपी (यातायात) सतीश साहब ने अपने विचार व्यक्त किए.

निरोस इस्पात में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह में आयोजित कार्यक्रम में कर्मचारियों की भागीदारी.

कार्यक्रम के दौरान निरोस इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मनोज कुमार गोयल ने भी कर्मचारियों को संबोधित किया. इस दौरान एएसजी अस्पताल, रायपुर के डाक्टरों की निगरानी में नि शुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

निरोस इस्पात में एएसजी अस्पताल, रायपुर के डॉक्टरों की टीम ने कर्मचारियों का आंख का परीक्षण किया.

इसके अलावा सुरक्षा विषय पर नुक्कड़ नाटक का मंचन करने के साथ महिला कर्मचारियो के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर महिला कर्मचारियों का सम्मान किया गया. फायर सेफ्टी के सुरक्षा अधिकारी ने भी सुरक्षा को लेकर अपना संदेश दिया. इस अवसर पर समस्त विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी रही.

पढ़ें नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –