दिल्ली। बिहार में कांटे के मुकाबले में हुए चुनाव में जीत हासिल करनेवाले एनडीए के नेतृत्व में एक बार फिर सरकार बनने वाली है। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है।
दरअसल आज शाम 4.30 बजे बिहार में नई सरकार का शपथग्रहण कार्यक्रम होगा। वहीं अभी तक उपमुख्यमंत्री के पद को लेकर सस्पेंस कायम है। इस बारे में नीतीश कुमार का कहना है कि जल्द ही सबको पता चल जाएगा कि कौन उपमुख्यमंत्री बनेगा। इसी बीच नीतीश कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे। उनकी बिल्कुल भी इच्छा नहीं थी लेकिन भाजपा के दबाव के चलते वो मुख्यमंत्री बन रहे हैं।
एनडीए विधानमंडल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि वे मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे। उन्होंने कहा कि वे चाहते थे भाजपा का कोई नेता मुख्यमंत्री बने लेकिन भाजपा के आग्रह पर उन्होंने इस पद को स्वीकार किया है। नेता चुने जाने के बाद वे राजभवन पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया। इसके बाद राज्यपाल ने उन्हें सरकार गठन करने का निमंत्रण दिया है। गौरतलब है कि लगातार चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार।