रायपुर-  अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मंत्री अमर अग्रवाल ने कथित सेक्स सीडी कांड मामले में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजनीति में इतनी गिरावट आ गई है कि लोग अब नकली सीडी बनाने में लग गए हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता सब कृत्यों को देख रही हैं. कांग्रेस ने जो कृत्य किया है, इससे साफ है कि वह सत्ता में कभी लौट कर नहीं आएगी. अमर अग्रवाल ने कहा कि इस मामले में अभी जांच चल रही है. जांच में बहुत कुछ होना है, लेकिन ऐसी क्या नौबत आ गई थी कि सुबह आठ बजे उठकर प्रेस कांफ्रेंस लेना पड़ गया. उन्होंने कहा- छत्तीसगढ़ के निर्माता ने कभी ये सपना नहीं देखा था. कभी किसी ने इसकी परिकल्पना नहीं की होगी कि राजनीति में चरित्र हत्या होगी.

अमर अग्रवाल ने कहा कि सरकार की मंशा साफ थी, इसलिए मुख्यमंत्री ने इसकी तत्काल सीबीआई जांच की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि राजनीति विचारों की हो सकती है, मुद्दों की हो सकती है, लेकिन चरित्र हत्या जायज नहीं है. उन्होंने विपक्षी सदस्यों से कहा कि आप खुद ही आंकलन कर लो कि आज आप कहां पहुंच गए हो. अमर अग्रवाल ने कहा कि- छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस का चरित्र बखूबी समझ गई है. अगली बार इनकी संख्या आधी हो जाएगी.

विपक्ष के आरोपों पर जवाब देते हुए मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि 2003 से पहले कांग्रेस की सरकार थी, जिसने रायपुर के चारों ओर प्रदूषण वाले उद्योग लगाए. जबकि हमारी सरकार ने प्रदूषण का स्तर नीचे लाया है. उन्होंने प्रदूषण को लेकर कांग्रेस पर टिप्पणी की, जिस पर विपक्ष के सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जताई. संसदीय कार्यमंत्री अजय चंद्राकर और नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव के बीच जमकर बहस हुई. इस बीच सत्तापक्ष-विपक्ष के सदस्यों ने भी सदन में नारेबाजी की. अजय चंद्राकर की टिप्पणी से भड़के नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव ने कहा कि बहुमत है तो दादागिरी नहीं चलेगी. आपके पास पुलिस हैं, मरवा दोगे, लेकिन डरेंगे नहीं. आसंदी के हस्तक्षेप के बाद विवाद थमा.

अमर अग्रवाल  ने कहा कि – कांग्रेस का इतिहास रहा है, जिस राज्य में भी कांग्रेस 15 साल विपक्ष में रही हो, वहां कभी लौटकर नहीं आई. इस पर विपक्षी सदस्यों ने कहा कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने मत देखों.

जब हम अविश्वास लाए, तो जनता ने कांग्रेस पर अविश्वास जताया

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान जवाब देते हुए अमर अग्रवाल ने कहा कि जब हम विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे, तब जनता ने भी उन पर अविश्वास किया. यही वजह है कि कांग्रेस आज तक विपक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले महेंद्र कर्मा, रविंद्र चौबे ने भी अविश्वास प्रस्ताव लाया था, वो आउट हो गए. अब टीएस का क्या होगा. इस पर भूपेश बघेल ने कहा- चौबे, कर्मा अच्छे थे, आपने नंदकुमार साय का नाम नहीं लिया, क्या वो अच्छे आदमी नहीं थे. इस पर अमर अग्रवाल ने सफाई दी और कहा कि मैंने सभी नेता प्रतिपक्ष के नाम का जिक्र किया है.

अमर अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के निर्माताओं ने जो सपना देखा था, उसे पूरा करने का काम रमन सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को मिनरल धरती के गरीब लोग कहते थे, लेकिन बीजेपी सरकार ने नीति बनाई, जिसके बाद राज्य को 30 फीसदी रायल्टी मिल रही है. 2700 करोड़ रूपए डीएमएफ में आया. गौण खनिज से पंचायतों को 200 करोड़ का राजस्व मिला. कांग्रेस के पास सिर्फ आऱोप हैं, कोई तथ्य या प्रमाण नहीं हैं. माइनिंग की रायल्टी पहले छह सौ करोड़ रूपए थी, जो अब बढ़कर 4100 करोड़ रूपए हो गया है.

 

गांजा बेचना आसान, धान बेचना मुश्किल- केशव चंद्रा

इधर बसपा विधायक केशव चंद्रा ने कहा कि प्रदेश में किसान सबसे दुखी है. राज्य में गांजा बेचने वाला सुखी है, जबकि धान बेचने वाला किसान सबसे दुखी. चंद्रा ने फसल बीमा को लूट बताते हुए कहा कि सरकार खुद आंकड़ा देख ले कि किस साल प्रीमियम से ज्यादा भुगतान किया है. प्रदेश में अकाल पड़ा है, लेकिन मुआवजा कब मिलेगा. एक तरफ सरकार कहती है कि धान की फसल पर रोक नहीं लगाई है, लेकिन दूसरी तरफ कलेक्टर को डंडा लेकर बैठा दिया है. केशव चंद्रा ने कहा कि सरकार की विफलता की वजह से किसान आत्महत्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के पास बहुमत है, तो अविश्वास प्रस्ताव जीत जाएंगे लेकिन जनता में जो अविश्वास हैं, उससे कैसे जीतेंगे.