Nokia C31 स्मार्टफोन को कंपनी के लेटेस्ट बजट फोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. Nokia भारत में खासतौर पर बजट सेगमेंट वाले स्मार्टफोन लॉन्च करती है. इसे भी इसी फोकस में रखकर बनाया गया है. इस फोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम की है. फोन में सबसे खास फीचर है इसमें मिलने वाली 5050mAh की बैटरी और 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले. इसके अलावा, भी इस एंट्री लेवल फोन में काफी सारे अच्छे फीचर्स मिलते हैं.

Nokia C31 के स्पेसिफिकेशंस

Nokia C31 में यूजर्स को 6.74 इंच का एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें वाटर-ड्रॉप स्टाइल नॉच और 2.5D ग्लास प्रोटेक्शन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मिलता है. सेल्फी कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप नॉच कटआउट और स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. वहीं अगर प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन ऑक्टा-कोर यूनिसोक प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 4GB तक रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है. इसे डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Nokia C31 Price in India, Sale Date

कंपनी ने Nokia C31 स्मार्टफोन की कीमत भारत में 9,999 रुपये सेट की है. यह दाम फोन के 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वेरिएंट का है. इसका एक 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट भी आता है, जिसकी कीमत 10,999 रुपये है. यह फोन आपको तीन कलर ऑप्शन Charcoal, Mint और Cyan में खरीद के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी ने फिलहाल इस फोन की सेल डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन खरीद के लिए यह फोन Nokia की वेबसाइट व रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.