मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल नोरा फतेही को मनी लाउड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली में ED के दफ्तर तलब किया गया था. जिसके बाद अब नोरा फतेही ED के दफ्तर पहुंच गई है. दिल्ली की तिहाड़ जेल से 200 करोड़ रुपए की मनी लाउड्रिंग के मामले में नोरा फतेही से पूछताछ होगी. आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यहां इस बात की जानकारी दी है.

यह मामला दिल्ली पुलिस द्वारा कथित रूप से घोटालेबाजों सुकेश चंद्रशेखर, लीना मारिया-पॉल और अन्य द्वारा किए गए जबरन वसूली रैकेट के संबंध में दर्ज प्राथमिकी से संबंधित है, जिसमें कई बड़े लोग शामिल थे. केंद्रीय जांच एजेंसी ने पहले ही उनके बयान दर्ज कर लिए थे और उन्हें आगे की जांच के लिए गवाह के रूप में फिर से बुलाया जा रहा है. इस मामले में अभी अधिक जानकारी नहीं मिली है.

इसे भी पढ़ें – फिल्म ‘Shehzada’ में साथ नजर आएंगे कार्तिक और कृति, अगले साल होगी रिलीज … 

बता दें कि इस मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस को भी ED ने पूछताछ के लिए बुलाया है. जैकलीन के कल ED दफ्तर आने की संभावना है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) का कहना है कि पहले भी नोरा फतेही के बयान दर्ज किया गया हैं. पहले जो बयान दर्ज किए गए थे उनमें विरोधाभाष पाया गया था. इसी के आधार पर उन्हें एक बार फिर दिल्ली दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

हालांकि सूत्रों का कहना है कि इस मामले में अभी नोरा फतेही को गवाह के तौर पर देखा जा रहा था. लेकिन आज शाम तक पूछताछ के बाद उन्हें लेकर आगे की स्थिति साफ हो पाएगी.

इसे भी पढ़ें – Sidharth Malhotra को मिली नन्हीं Kiara Advani, वीडियो देख आप भी कहेंगे – हाय मैं मरजावां … 

क्या है मामला?

बता दें कि नोरा फतेही से सुकेश चंद्रशेखर मामले में पूछताछ हो रही है, सुकेश चंद्र शेखर फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है और उसने जेल के अंदर से ही करीब 200 करोड़ रुपए की ठगी की थी. ED ने सुकेश और उसकी कथित पत्नी अभिनेत्री लीना पॉल पर शिकंजा कसना शुरू किया है.