रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पी.एल. पुनिया के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने कहा कि हम प्रदेश के विकास के काम में लगे है, लड़ाई किस बात की । यह जरूर है कि खाली बैठे कांग्रेसियों को लड़ाई व उलूल-जूलूल हरकत के अलावा कुछ नही सूझता। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और अन्य कांग्रेस नेताओं को सीबीआई द्वारा तलब किया जाना कांग्रेसियों की अपनी करनी का फल है।

वैसे भी जिस मामले में सीबीआई ने उन्हें तलब किया है, चरित्र हनन जैसे नीचे स्तर के कृत्य का उसकी चर्चा करना भी उचित नही है। प्रदेश भर में अभी मुख्यमंत्री की विकास यात्रा चल रही है और जगह-जगह मिलने वाले जनसमर्थन से कांग्रेसी भयभीत है। विकास खोज जैसे फ्लॉप शो से निराश कांग्रेस नेता अब जनता को बरगलाने के प्रयास में सीबीआई जैसी एजेंसी पर आरोप लगा रही है। संवैधानिक संस्थाओं पर, न्यायप्रणाली पर आरोप लगाना ही विरोधी धर्म समझने वाले कांग्रेसी सीबीआई जैसी संस्थाओं पर आवाज उठाकर परिपक्व ना होने का परिचय ही दे रहे है।