सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. इंन्द्रावती भवन में कोरोना बम फूटा था. इंन्द्रावती भवन में कार्यरत कर्मचारियों ने रोस्टर या वर्क फ्रॉम होम की मांग की थी. इसके बाद लल्लूराम डॉट कॉम ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. अब छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है. इन्द्रावती भवन में 50% कर्मचारी अब काम करेंगे.

इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर : इंद्रावती में फूटा कोरोना बम, चार दिन में मिले 37 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत…

छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया.  आदेश के मुताबिक अब मंत्रालय और इन्द्रावती भवन में 50% कर्मचारी अब काम करेंगे. 45 वर्ष से अधिक के अधिकारी-कर्मचारियों को टीकाकरण अनिवार्य किया गया है. 50 प्रतिशत अधिकारी कर्मचारी वर्क फ़्रॉम होम करेंगे. 50% अधिकारी कर्मचारी कार्यालय आएंगे.

इंद्रावती भवन में कोरोना विस्फोट हुआ था

इसके अलावा अब कर्मचारी स्वयं के वाहन कार्यालय आएंगे. बस की क्षमता के अनुसार आधे लोगों को बैठाने का आदेश है. आदेश का अक्षर सह पालन करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. इंद्रावती भवन में कोरोना विस्फोट की ख़बर लल्लूराम कॉम ने प्रकाशित किया था. लापरवाही को उजागर किया था. इसके बाद आदेश जारी किया गया है.

पशु चिकित्सा विभाग में हालत बद से बदतर

दरअसल, इन्द्रावती भवन में कोरोना बम फूटा था. पिछले दिनों 37 लोग कोरोना पॉज़िटिव मिले थे. एक कर्मचारी की मौत भी हुई थी. इसके बाद कर्मचारियों में दहशत का माहौल था. इंद्रावती भवन में कोरोना संक्रमण के हिसाब से सबसे ज्यादा खराब हालत पशु चिकित्सा विभाग का हुआ था.

रोस्टर में ड्यूटी लगाने की मांग

9 अधिकारी-कर्मचारी में से 4 आईसीयू में भर्ती हैं. उच्च शिक्षा विभाग में अब तक सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. गिने-चुने विभाग के कर्मचारी ही इससे बचे हुए हैं. इसी को लेकर अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक ने रोस्टर में ड्यूटी लगाने की मांग की थी.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें