वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों 13 दिसंबर को विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण होगा. इस मौके पर वह बाबा का अभिषेक करेंगे. इससे पहले 30 नवंबर 2020 को देव दीपावली की विहंगम छटा देखने वह जब काशी आए थे, तो गंगा घाट कार से धाम में पहुंचे थे.
काशी की तस्वीर विश्व पटल पर अलग ही नजर आने वाली है. 13 दिसंबर को होने वाले लोकार्पण महोत्सव को अकल्पनीय बनाने के लिए मंदिर प्रशासन तैयारियों को मूर्त रूप देने में लगा है. धाम के मंदिरों के जमीन से लेकर शिखर तक स्मार्ट लाइटिंग की रोशनी हर किसी को बरबस ही अपनी तरफ खींच रही है.
यूपी में लाल टोपी वालों को सिर्फ सत्ता चाहिए, ताकि वे आतंकियों और माफिया पर मेहरबानी दिखा सकें
काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ की आरती के समय घंटियों और डमरुओं की गूंज के साथ रोशनी का संयोजन किया गया है. धाम तक आने वाले रास्तों पर फ्लोर लाइटिंग लगाई गई है, जो श्रद्धालुओं को लाइटिंग के साथ बाबा के गर्भगृह तक लेकर जाएगी.
संजीत यादव हत्याकांड : IPS अपर्णा गुप्ता दोषी साबित, जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
प्रशासन तेजी से काशी को संवारने का काम कर रहा है. साथ ही काशीवासी भी अपने मेहमानों के स्वागत के लिए देवालयों कुंडों, गंगा घाट की सफाई में जुट गए हैं. लोकार्पण के बाद काशी विश्वनाथ का प्रसाद घर-घर पहुंचाया जाएगा.
वाराणसी के मंडलायुक्त और काशी विश्वनाथ मंदिर कार्यपालक समिति के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने बताया कि यह ऐतिहासिक पल है. सैकड़ों साल बाद काशी विश्वनाथ धाम का जीर्णोद्धार हो रहा है. भव्य लोकार्पण की तैयारी की जा रही है, ताकि देश और विश्वभर के लोग इस पल के साक्षी बनकर सैकड़ों साल तक इसे याद रखें.
मंदिर कार्यपालक समिति के अध्यक्ष ने बताया कि लोकार्पण के लिए शहर में साफ-सफाई का अभियान चलाया जा रहा है. गंगा के घाटों, कुंडों की सफाई और साज-सज्जा किया जा रहा है. गंगा के दोनों किनारे करीब 11 लाख दीप रोशनी बिखेरेंगे.
इसे भी पढ़ें… कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मिटिंग कर वापस लौटे छत्तीसगढ़ के 15 विधायक, जानिए क्या कहा
भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव के अनुसार बाबा के भोग लगे प्रसाद को पहले सभी आठ विधानसभाओं में पहुंचाया जाएगा. वहां से मंडल, सेक्टर और इसके बाद बूथों पर प्रसाद पहुंचेगा.
काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद भव्य काशी दिव्य काशी अभियान में 17 दिसंबर को बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल (टीएफसी) में महापौर सम्मेलन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 1 बजे देशभर से आए महापौर को वर्चुअल संबोधित करेंगे.
धाम के अलावा शहर के चैराहों पर भी फूलों से सजावट होगी. काशी विश्वनाथ का आंगन 13 दिसंबर को ऑरेंज ग्लेडी, अस्टर, कुंद, रजनीगंधा, बनारसी गेंदा और गुलाब से महकेगा. शहर के फूल व्यापारियों को जो ऑर्डर मिले हैं, उसमें गेंदा और गुलाब के साथ चमेली, कुंद, स्टार, पॉम, लर, स्टीक, ग्लेडिया (ऑरेंज, रेड और येलो) शामिल हैं.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक