Google Maps : क्या आप जानते हैं कि बिना इंटरनेट भी गूगल मैप्स (Google Maps Offline) का इस्तेमाल कर सकते हैं. कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती. तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप बिना इंटरनेट भी नेविगेशन के लिए गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. कई बार ऐसा देखा जाता है कि हम किसी लोकेशन की तरफ जा रहे होते हैं, अक्सर कई बार बीच रास्ते में नेटवर्क ना आने के चलते गूगल मैप्स सही से काम नहीं करता है. ऐसे में हम आपको गूगल के एक ऐसे फीचर की बात बता रहे हैं. जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट के भी गूगल मैप इस्तेमाल कर सकते हैं.

बिना इंटरनेट कैसे चलेगा Google Maps

अगर आप इंटरनेट कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं या आपका मोबाइल डेटा स्लो है, तो आप अपने फोन या टैबलेट पर Google मैप्स से एक एरिया सहेज सकते हैं और ऑफलाइन होने पर इसका उपयोग कर सकते हैं. अपने डिवाइस पर Google मानचित्र से किसी एरिया को डाउनलोड करना और उसे ऑफलाइन उपयोग करना बहुत आसान है. आप Google मैप्स डाउनलोड करने और Android पर ऑफलाइन नेविगेट करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.

कैसे करें डाउनलोड

सबसे पहले अपने फोन में गूगल एप ओपन करें.
अब दाईं तरफ प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें.
अब आपको ऑफलाइन मैप के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद सिलेक्ट योर ओन ऐप पर क्लिक करें.
अपनी लोकेशन ढूंढें जिसे सेव करना है. आप किसी लोकेशन को पिंच भी कर सकते हैं.
अब इस मैप को डाउनलोड कर लें.
आप जब कभी कहीं जाना चाहते हैं और ऑफलाइन हैं तो इस डाउनलोड ऐप पर आकर इसे यूज कर सकते हैं.
एक बात का ध्यान रखें कि एक तय समय के बाद यह डाउनलोड ऐप एक्सपायर होने लगेगा. ऐसे में इसे फिर से डाउनलोड करने की जरूरत पड़ेगी.
जब आप सेव मैप पर जाएंगे तो अपडेट का ऑप्शन भी दिखाई देगा.

नहीं मिलेगी रियल टाइम ट्रैकिंग

Google Maps के ऑफलाइन फीचर की खूबियों के बारे में तो हम आपको बता चुके हैं, लेकिन अब इसकी कुछ कमियां भी गिना देते हैं. ऑफलाइन मोड में यूजर्स को रियल टाइम ट्रैकिंग का डॉट नहीं दिखेगा, जो आपकी लोकेशन को बताता है. इससे आप रास्ता भटकने से भी बच सकते हैं. इसमें यूजर्स को मैप्स को बड़ी ही ध्यान देखना पड़ता है और खुद अंदाजा लगाना होगा कि आप किसी लोकेशन और डायरेक्शन की तरफ बढ़ रहे हैं.