नई दिल्ली। देश में बच्चियों के साथ बलात्कार की लगातार हो रही घटनाओं से पूरा देश चिंतित है. ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने अब बड़ा फैसला लिया है. आज हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकार ने ये फैसला लिया है कि अब 12 साल या उससे कम उम्र की बच्चियों से बलात्कार करने वाले दोषी को फांसी की सज़ा दी जाएगी. केंद्र सरकार ने फांसी की सजा दिए जाने के लिए अध्यादेश को मंजूरी दे दी है. अब जल्द ही इस पर संसद में अध्यादेश लाया जाएगा.
पॉक्सो एक्ट में होगा संशोधन
अध्यादेश के जरिए प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस यानि पॉक्सो एक्ट में संशोधन किया जाएगा. अभी पॉक्सो एक्ट में बलात्कार के दोषी को अधिकतम उम्रकैद और न्यूनतम 7 साल की सज़ा मिलती है.
ये भी पढ़ें-
वहीं सरकार ने उच्चतम न्यायालय को भी बताया था कि वो 12 साल या उससे कम उम्र की बच्चियों से बलात्कार करने वाले दोषियों को फांसी की सजा देने पर विचार कर रही है. बता दें कि आज प्रधानमंत्री निवास पर कैबिनेट की बैठक करीब ढाई घंटे तक चली, जिसमें ये फैसला लिया गया. वहीं केंद्र सरकार फास्ट कोर्ट बनाने की भी व्यवस्था करेगी.
ये भी पढ़ें-
कठुआ गैंगरेप केस- फॉरेंसिक रिपोर्ट में हैवानियत की दास्तां, आरोपियों पर कसा शिकंजा
गौरतलब है कि पहले जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप, उन्नाव की घटना और अब इंदौर में 4 महीने की बच्ची की बलात्कार के बाद घटना से देश में भारी आक्रोश है. छत्तीसगढ़ में भी लगातार रेप के मामले सामने आ रहे हैं. सीएम के गृहजिले कवर्धा में भी 10 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. इधर यूपी के एटा में भी 2 बच्चियों के साथ बलात्कार और हत्या हो गई, जिस पर वहां प्रदर्शनों का दौर जारी है.